7 मेधावी छात्राओं ने गोल्ड मेडल पाकर तीर्थ नगरी को किया गौरवान्वित

7 मेधावी छात्राओं ने गोल्ड मेडल पाकर तीर्थ नगरी को किया गौरवान्वित

ऋषिकेश-पं ल मो शर्मा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के लिए एक अविस्मरणीय पल है। परिसर में अध्ययनरत छात्राओं ने कला, विज्ञान व योग विषय में पूरे विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक पा कर विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश का नाम रोशन किया है।
मैधावी छात्राओं को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल सम्मानित करेंगे।

​ ​


विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के प्राचार्य प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि स्नातकोत्तर गणित विषय में अदिति पुत्री राजेश्वर प्रसाद बडोनी (86%), स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विषय मे प्रियंका प्रजापति पुत्री हुकुम चन्द्र (81%), स्नातकोत्तर अंग्रेजी विषय मे ज्योति जैसवाल पुत्री रमेश जैसवाल (75%), स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान में मनीषा पुत्री प्रभु लाल भट्ट (77%), स्नातकोत्तर इतिहास विषय मे अंजली पंवार पुत्री सोहन सिंह पंवार (75%) व स्नातकोत्तर योगा विषय मे दीक्षा पोरवाल पुत्री अशोक कुमार (83%), स्नातकोत्तर हिंदी विषय मे कोमल पुत्री प्रमोद कुमार (76%) अंक प्राप्त कर पूरे विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल हासिल किया है। यह ऋषिकेश शहर के लिए एक गौरवशाली क्षण है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पी पी ध्यानी, कुलसचिव खेमराज भट्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो एम एस रावत ने ऋषिकेश परिसर के संकाय सदस्यों व मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की।पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के कला संकायाध्यक्ष प्रो डी सी गोस्वामी, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो आर एम पटेल व संबंधित विषयों के विभागाध्यक्षों ने भी इस मौके पर हर्ष व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: