पॉली किड्स स्कूल में शिक्षणोत्तर सुधार के लिए आयोजित प्रतियोगिता में नवदीप कौर रही अव्वल

पॉली किड्स स्कूल में शिक्षणोत्तर सुधार के लिए आयोजित प्रतियोगिता में नवदीप कौर रही अव्वल

ऋषिकेश- ऋषिकेश के पॉली किड्स स्कूल में शिक्षणोत्तर सुधार के लिए आयोजित प्रतियोगिता में बीस स्कूलों के शिक्षकों ने प्रतिभाग कर पर्यावरण, नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण ,शिक्षकों की भूमिका सहित विभिन्न विषयों पर शानदार प्रस्तूतियां दी।

​ ​


प्रतियोगिता में नवदीप कौर ने प्रथम स्थान हासिल किया।
दूसरे स्थान पर सृष्टि एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रुप से ट्विंकल और किट्टी मैम रही।विजेता व उपविजेताओं को स्कूलों की पॉली किड्स चेन के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पॉली किड्स की ऋषिकेश ब्रांच के निदेशक वैभव सकलानी ने बताया कि बेसिक शिक्षा में गुणवत्ता सुधार वर्तमान समय की बड़ी आवश्यकता है।शिक्षण इस दिशा में बहुत प्रभावी नहीं दिखता। इसलिए शिक्षण के ऐसे नवीन तौर-तरीकों को शिक्षण में सम्मिलित करना होगा जिससे जो कुछ बच्चों को पढ़ाया जाए वह न सिर्फ उन्हें अच्छे से समझ आए बल्कि स्मरण भी रहे। शिक्षण के ऐसे ही प्रयासों के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं निश्चित ही मील का पत्थर साबित होंगी।इस अवसर पर पोमिलाा , दिव्या , सीमा कैंंतुरा किट्टी अरोड़ा, ट्विंकल , सृष्टि, शगुन , रितिका , पूनम , सारिका , वीणा आदि शिक्षिकाएं प्रमुख रूप से मोजूद रही।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: