रोटरी ऋषिकेश रॉयल के प्रथम स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों की रही धूम!

रोटरी ऋषिकेश रॉयल के प्रथम स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों की रही धूम!
ऋषिकेश- रोटरी ऋषिकेश रॉयल ने अपने प्रथम स्थापना दिवस पर विभिन्न विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।
शुक्रवार को दिनभर क्लब के सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम लगातार जारी रहे। क्लब के तत्वावधान में सुबह नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर एम्स ऋषिकेश के अनुभवी चिकित्सकों के सहयोग से यात्रा बुकिंग ऑफिस ,बस स्टैंड पर एम्स के सोशल आउटरीच सेल के साथ मिलकर एक निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में डा संतोष , डॉ अनुपमा बहादुर , डॉ निशांत त्यागी एवं डॉ उज्जवल द्वारा लगभग 100 मरीजों को चिकित्सा परामर्श देकर दवाइयां वितरित की गई।दोपहर में अन्नपूर्णा दिवस पर रोटरी ऋषिकेश रॉयल द्वारा शिविर स्थल पर कढ़ी चावल का वितरण किया गया । डॉक्टर तथा सीए डे भी क्लब ने सेलीब्रेट किया जिसके तहत शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर मोहम्मद हारून ,डॉक्टर शरद मिश्रा ,डॉक्टर सोनम सक्सेना ,सीए आकाश गुप्ता ,सीए प्रखर गुप्ता सीए मयूर अरोड़ा ,सीए अभय झा को भी रोटरीऋषिकेश रॉयल द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर रोटरी ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष सी ए संकेत गोयल, सचिव विजय रावत,कोषाध्यक्ष राजीव गावरी , पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र सिंह पंवार , क्लब ट्रेनर पूर्व अध्यक्ष संजय सकलानी , संदीप गोस्वामी, सीए राज बत्रा, यशपाल चौहान , केशव असुजा, राहुल रावत, विजय पाल रावत, हरीश राणा, राजेन्द्र बिजल्वाण, कैलाश सेमवाल, पंकज अरोड़ा आदि शामिल रहे।