केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को मिला लाभ-प्रदीप दुबे

केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को मिला लाभ-प्रदीप दुबे

ऋषिकेश-भाजपा नेता प्रदीप दुबे ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से देश के हर वर्ग को लाभ मिला है।



सोमवार को एक जारी बयान में वरिष्ठ भाजपा नेता दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आयुष्मान योजना के जरिए गंभीर रोगों से ग्रसित लाखों लोगों की मुफ्त में उपचार कराने से जहाँ जिंदगियां बचाई जा सकी वही गरीबों के लिए मुफ्त में राशन देकर सरकार ने उनका चूल्हा कभी ठंडा नहीं पड़ने दिया। किसान सम्मान निधि से किसानों को काफी सहूलियत मिली है। सामूहिक विवाह योजना से गरीब परिवार के लोगों को बेटियों के हाथ पीले करने में किसी तरह की अड़चन का सामना नहीं करना पड़ा रहा है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध मोदी सरकार ने पिछले आठ साल से अभियान चला रखा है।भाजपा नेता दुबे ने कहा कि उत्तराखंड से विशेष लगाव रखने वाले प्रधानमंत्री की अनेकों योजनाओं के जरिए उत्तराखंड में विकास का पहिया बेहद तेजी के साथ घूम रहा है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: