हंस कल्चरल सेंटर ने चालकों एवं परिचालकों को बांटी वस्त्र सामग्री

हंस कल्चरल सेंटर ने चालकों एवं परिचालकों को बांटी वस्त्र सामग्री

ऋषिकेश-चार धाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में चार धाम यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं एवं चालको ,परिचालको को हंस कल्चरल सेंटर की संस्थापक माता मंगला एवं परम श्रद्धेय भोले महाराज के आशीर्वाद स्वरूप वस्त्र सामग्री वितरित की गई ।

​ ​


उत्तराखंड परिवहन महासंघ के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि आज चार धाम यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं को छड़ी एवं छाता वितरित किया गया और तकरीबन 65 चालको , परिचालकों को यात्रा के दौरान ठंड से बचने के लिए कंबल,जैकेट ,छाता एवं टी शर्ट बाटी गई ।उन्होंने बताया पूर्व में भी समय समय पर हंस कल्चरल सेंटर द्वारा चालको परिचालकों की मदद की जाती रही है। कोरोना काल में हंस संस्था द्वारा राहत के रूप में खाद्यान सामग्री आबवटित की गई थी। परिवहन महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा की माता मंगला व भोले महाराज द्वारा कई क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किए जा रहे है जो भविष्य में मील का पत्थर साबित होंगे। इस दौरान ट्रक यूनियन के अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा ,यातायात के उपाध्यक्ष नवीन रमोला ,गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय के संचालक विनोद भट्ट ,लोकल रोटेशन अध्यक्ष हरीश नौटियाल ,एकल मार्ग अध्यक्ष योगेश उनियाल यात्रा प्रभारी मदन कोठरी विक्रम भंडारी , मनोज चौहान ,मुकेश नेगी, बृजेश उनियाल आदि मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: