गंगा की स्वच्छता के लिए प्रत्येक व्यक्ति की भागेदारी आवश्यक-अनिता ममगाई

गंगा की स्वच्छता के लिए प्रत्येक व्यक्ति की भागेदारी आवश्यक-अनिता ममगाई

गंगा तट पर संत समाज व ऋषि कुमारों सहित गंगा भक्तों ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

निगम के हर वार्ड में चलेगा गंगा एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान-मेयर

ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि गंगा सिर्फ नदी नहीं हैं, हमारी आस्था और श्रद्धा का केंद्र भी है। ऐसे में हमारा धर्म है कि अपनी मां गंगा के प्रति हम अपने कर्तव्यों का पालन करें। सरकार का मकसद गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाना है। यह तभी संभव होगा, जब प्रत्येक व्यक्ति गंगा के प्रति जागरूक हो।

उक्त विचार महापौर ने सोमवार की सुबह गंगा के
​ ​



तट पर चले महास्वचछता जा अभियान के दौरान व्यक्त किए।आज सुबह सवेरे महापौर के आह्वान पर संत समाज सहित गंगा भक्तों ने नाव घाट से लेकर आस्था पथ पर बेहद जोरदार तरीके से गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस दौरान मंहत लोकेश दास व शहर के स्वच्छता ब्रांड ऐम्बैसडर मंहत रवि प्रपन्नाचार्य ने मोजूद उपस्थिति व श्रद्वालुओं को गंगा स्वचछता का संकल्प दिलाया।अभियान के दौरान महापौर ने शहरवासियों से गंगा को स्वच्छ रखने तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की।कहा कि,गंगा करोड़ो देशवासियों की आस्था की प्रतीक है।यह तभी स्वच्छ होगी, जब प्रत्येक व्यक्ति गंगा के प्रति जागरूक होगा। आस्था की देवी गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने का जो संकल्प पीएम नरेंद्र मोदी ने लिया है उसमें हर व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है।उन्होंने बताया कि गंगा एवं पर्यावरण सरक्षंण को लेकर प्रत्येक वार्ड में भी पार्षदों के सहयोग से वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।इससे पूर्व मंहत लोकेश दास व मंहत रवि प्रपन्नाचार्य ने सभी को प्रकृति, पर्यावरण एवं गंगा के संरक्षण का संकल्प कराया।इस दौरान स्वच्छता ब्रांड, पार्षद मनीष मनवाल, विजय लक्ष्मी शर्मा, यशवंत रावत, राजेश गोतम, किशन मंडल, प्रदीप कोहली,सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, रमेश अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में ऋषिकुमार शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: