कमरतोड़ स्पीड ब्रेकर बने शहरवासियों के लिए जी का जंजाल!

कमरतोड़ स्पीड ब्रेकर बने शहरवासियों के लिए जी का जंजाल!

ऋषिकेश-तीर्थ नगरी में अगर बीमार मरीज या फिर गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना तो गाड़ी थोड़ा संभलकर चलाना।क्योंकि यहां हर सड़क पर कमर तोड़ू स्पीड ब्रेकर है जो काफी नुकसान पहुंचा सकते है।जिससे जिंदगी भी खतरे में आ सकती है।समस्या मुख्य सड़कों के साथ साथ गली मोहल्लों पर भी देखने को मिल रही है जिसकी वजह से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

​ ​


ऋषिकेश में खस्ताहाल सड़कें और हैवी जाम ही समस्या नही है बल्कि सड़कों पर बने कमर तोड़ू स्पीड ब्रेकर भी लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं।विडंबना देखिए इनकी और हर कोई आखें मूंदे हुए है।जबकि इनकी वजह से दुपहिया सहित तिपहिया एवं चारपहिया सभी तरह के वाहनों पर चलने वाले परेशान हैं।आलम ये है कि शहर की हर सड़क पर कमर तोड़ू स्पीड ब्रेकर माैजूद है। आम लोग भले ही स्पीड ब्रेकर की समस्या से पीड़ित हो रहे हो, मगर अफसरों को इससे कुछ फर्क पड़ता नहीं दिखाई दे रहा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: