आसमान से बरसती आग के बीच रूला रही है बिजली!

आसमान से बरसती आग के बीच रूला रही है बिजली!

ऋषिकेश-शहर में उपभोक्ताओं को बिजली रूला रही है।
यात्रा सीजन में तीर्थ नगरी में चौबीसों घंटे बिजली के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।इससे शहरवासियों सहित तीर्थाटन को आये श्रद्वालु भी बुरी तरह से परेशान हैं।

​ ​



पिछले कई दिनों से बिजली की आपूर्ति शहर में चरमरा गयी है। विभाग की मानें तो आये दिन बिजली के तार में लोकल स्तर पर फॉल्ट लगने के कारण आपूर्ति प्रभावित हो रही है। इधर, कई दिनों से बिजली की आपूर्ति चरमरा जाने के कारण उपभोक्ता विभाग के प्रति काफी नाराज दिख रहे है।रोजाना बिजली की आंखमिचौनी जारी है। रुक-रुक कर बिजली गुल हो रही है। आधे घंटे बिजली आती है और एक घंटे के लिए चली जाती है। नतीजतन पूरे दिन उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बिजली आपूर्ति नियमित नहीं होने के कारण खासतौर पर शाम के समय लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है। जिनके घरों में जेनरेटर और इनवर्टर नही हैं ऐसे लोगों को खासी दिक्कतें झेलने को विवश होना पड़ रहा है।उपभोक्ताओं का कहना है कि पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति प्रभावित रहने के कारण परेशानी हो रही है। बिजली आने पर रात में भी सबसे पहले पानी का इंतजाम करना पड़ता है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: