पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी-प्रो ढींगरा

पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी-प्रो ढींगरा

ऋषिकेश- पं0 ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर पौधारोपण किया गया।इससे पूर्व विश्वविद्यालय परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखे तथा पर्यावरण को किस प्रकार सहेज कर रखना है इस पर चर्चा की।


विश्व पर्यावरण दिवस पर प्राचार्य प्रोफेसर जी॰के॰ ढींगरा ने बताया कि हमारे आसपास के पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमें खुद से ही प्रयास करने होंगे। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को पर्यावरण दिवस पर कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि प्रो अरुण दीप अहलूवालिया ने अपशिष्ट प्रबंधन के विषय मे प्रतिभागियों को जागरूक किया एवं घरों में उत्पन्न होने वाले गीले एवं सूखे कूड़े को अलग कर उचित प्रकार से निस्तारण करने के लिए कहा। इसी क्रम में वनस्पति विज्ञान के वरिष्ठ प्रोफेसर वी॰डी॰ पांडे ने पृथ्वी एवं पर्यावरण की परख समाज में पृथ्वी की व्यापक समझ, जैव विविधता का महत्व ,जनसंख्या एवं प्रदूषण के संबंध पर चर्चा की। जन्तु विज्ञान विभाग के प्रो डी॰एम॰ त्रिपाठी ने ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले वृक्षों के बारे में विस्तार से छात्र छात्राओं को बताया तथा स्थानीय एवं व्यक्तिगत प्रयासों के द्वारा पर्यावरण को किस प्रकार सुरक्षित रखे इस पर जोर दिया। संगोष्टी का संचालन डॉ॰ ए के दुबे ने सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा पर्यावरण को सुरक्षित बनाने का संकल्प लेते हुए इस बात पर जोर दिया कि हमें जमीनी स्तर से ही अपने पर्यावरण को सुरक्षित एवं प्रदूषण मुक्त बनाना होगा। यह संगोष्ठी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से संचालित हुआ। गस अवसर पर एम0एल0टी0, रोर्वस रेंजर एवं एन0एस0एस0 के छात्र/छात्राओं सहित डाॅ0 ए0पी0 सिंह, डाॅ0 प्रमोद कुकरेती, डाॅ0 अशोक मैंदोला, डाॅ0 गौरव वाष्र्णेय, डाॅ0 धीरेन्द्र सिंह, डाॅ0 प्रीति खंडूरी, डाॅ0 नीता जोशी, डाॅ0 हेमलता मिश्रा, डाॅ0 शालिनी रावत, डाॅ0 स्मिता बडोला, डाॅ0 शिखा मंमगाई, एम0एल0टी0 से कु0 शाफिया हसन, श्रीमती शकुन्तला शर्मा, श्री जोत सिंह भण्डारी, विवेक राजभर, श्री सुरेन्द्र नौड़ियाल, उमेश राजभर मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: