पौधारोपण की विरासत में मिली धरोहर को बचाना जरूरी-अनिता ममगाई

पौधारोपण की विरासत में मिली धरोहर को बचाना जरूरी-अनिता ममगाई

आने वाली पीढी के लिए पर्यावरण के संरक्षण के प्रति होना होगा जागरूक-मेयर

राष्ट्रीय स्वयंसेवकों के साथ चन्द्रेश्वर नगर में महापौर ने रौंपे पौधे

ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि कहा कि पौधारोपण से ही हमारा कल सुरक्षित होगा। विरासत में मिली इस धरोहर को बचाना बेहद जरूरी है।आने वाली पीढ़ी के लिए हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर होना पड़ेगा, अन्यथा पर्यावरण का असंतुलन समूचे जीव जगत के लिए भारी खतरे का संकेत दे रहा है। उक्त विचार महापौर ने रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वार्ड संख्या तीन स्थित चन्द्रेश्वर नगर के धोबी घाट पार्क में राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए।

​ ​


विश्व पर्यावरण दिवस दिवस पर चन्द्रेश्वर नगर के धोबी घाट में आर एस एस कार्यकर्ताओं के साथ महापौर ने पचास फल एवं छायादार पौधे रोपे।इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र भक्त स्वयं सेवकों से रोंपे गये पौधों के संरक्षण की भी अपील की।इस अवसर पर महापौर ने ‘विश्व पर्यावरण दिवस‘ के अवसर पर शहरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण को संरक्षित रखने और देवभूमि को हरा-भरा बनाये रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा प्रकृति को सहेज कर रखना हमारी गौरवशाली परम्परा है, जिसका प्रमाण वृक्षों की पूजा से मिलता है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें मानव और प्रकृति के मध्य बेहतर सामंजस्य की आवश्यकता को रेखांकित करता है। यह दिवस साथ ही यह याद भी दिलाता है कि हम पर्यावरण को संरक्षित रखें। इस दौरान सुजीत यादव, डॉक्टर हेतराम ममगाई,श्याम बिहारी मौर्य, राजेश राजभर, तेज बहादुर यादव, राजाराम, संजय राजभर, ननकू शर्मा, अमन पांडे, ऋषि राम, अमित राम, आशीष मिश्रा, पिंटू, बबलू, प्रेम सागर कुशवाहा, प्रमोद, राजकुमार, मनोज खरवार, अरविंद, पियूष गुप्ता, दिवाकर मिश्रा, विनोद मिश्रा, कमलेश,सफाई निरीक्षक अभिषेक मलोत्रा आदि मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: