सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर प्रांगण मे टीन शेड कार्य का हुआ शुभारंभ

सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर प्रांगण मे टीन शेड कार्य का हुआ शुभारंभ

ऋषिकेश- प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर प्रांगण में आज से टीन शेड के कार्य का शुभारंभ हो गया।

​ ​



शुक्रवार को मंदिर में विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान अनिल कुमार पीवाल एवं मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मोजूदगी में मंदिर के सौंदर्यीकरण के कार्य का श्रीगणेश हुआ। मन्दिर ट्रस्ट के प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर प्रांगण में धार्मिक एवं वैवाहिक कार्यों के लिए टीन शेड की मांग काफी समय से की जा रही थी जिसको देखते हुए मंदिर ट्रस्ट के द्वारा अनिल कुमार पीवाल को एक मांग पत्र प्रेषित किया गया । मांग पत्र को देखते हुए उन्होंने तत्काल प्रभाव से मंदिर में टीन शेड बनाने की मांग को पूरा किया ।इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रबंधक सचिव सुभाष भट्ट , इबकला शर्मा , बंशीधर चमोली, दीपा चमोली , बिना बंगवाल, सतेन्द्र असवाल , पण्डित गोविन्द अधिकारी, अनिल डबराल , ऋषिराम , ममता पंत , मीना पंत, अलका क्षेत्री, जितेंद्र सिंह रावत , रमा देवी , बाबूराम प्रजापति , राजू थापा, जयपाल सिंह सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: