राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के हस्तक्षेप से निपटा पार्किंग शुल्क का विवाद

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के हस्तक्षेप से निपटा पार्किंग शुल्क का विवाद

ऋषिकेश-गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन का राम झूला पार्किंग ठेकेदार के मध्य पार्किंग शुल्क को लेकर चला आ रहा विवाद उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के हस्तक्षेप से आज समाप्त हो गया ।

​ ​


banner

एसोसिएशन के हरिद्वार रोड स्थित मुख्यालय में आहूत बैठक में उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि राम झूला से संचालित एसोसिएशन की टैक्सियों से पार्किंग ठेकेदार पार्किंग शुल्क लेने का दबाव बना रहा था जिसकी शिकायत विगत दिवस एसोसिएशन के 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल से की ।प्रतिनिधिमंडल ने आयोग की अध्यक्ष को बताया कि 1972 से एसोसिएशन राम झूला स्थित एसोसिएशन के सहायक कार्यालय से जन सेवा में टैक्सिया संचालित कर रही है। पूर्व में कभी भी एसोसिएशन की टैक्सियों से पार्किंग शुल्क नहीं वसूला गया किंतु अब पार्किंग ठेकेदार लोकल टैक्सियों से भी पार्किंग शुल्क लेने का दबाव बना रहा है। शिकायत का संज्ञान लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने दूरभाष पर नगर पंचायत मुनिकीरेती के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी व पार्किंग ठेकेदार वैभव पोखरियाल से वार्ता की और पूर्व से संचालित टैक्सियों को पार्किंग शुल्क में राहत देने की बात कही जिस पर पार्किंग ठेकेदार द्वारा सहमति व्यक्त की गई ।प्रतिनिधिमंडल में सह सचिव रमेश रावत, पूर्व सचिव गोपाल जुगलान, पूर्व उपाध्यक्ष पूरण सिंह रावत, मनजीत कोटवाल, विजय राणा, शामिल थे।बैठक में समस्त सदस्यों ने महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल का आभार जताया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत व सचिव विजेंद्र कंडारी ने कहा कि टैक्सी चालक व मालिकों के उत्पीड़न की कार्रवाई का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। बैठक में उमेश चौहान, दिगंबर सिंह बिष्ट, वीरेंद्र दत्त जोशी, बंसी लाल यादव, सोमपाल, अनिल गुप्ता, आसाराम सकलानी, नागेंद्र बिष्ट, भान सिंह गुनसोला, जितेंद्र गुप्ता, चंदर धमीजा, आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: