श्री पूर्णानंद पब्लिक विद्यालय के बच्चों ने पैरासैलिंग में किया प्रतिभाग

श्री पूर्णानंद पब्लिक विद्यालय के बच्चों ने पैरासैलिंग में किया प्रतिभाग

ऋषिकेश-समर विकेशन प्रराम्भ होते ही विभिन्न स्कूलों में क्रियेटिव एक्टीविटीज शुरू हो गई है।



श्री पूर्णानंद पब्लिक विद्यालय ने बच्चों को सहासी बनने के लिए प्रेरित करने के लिए समर कैंप के अंतर्गत प्रथम एक्टिविटी में पैरासेलिंग का आयोजन किया।इस दौरान तमाम प्रतिभागी बच्चे बेहद उत्साहित नजर आये।शनिवार का दिन नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया।श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान में प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत तथा रंजन अंथवाल के विशेष सहयोग तथा आई.ए.एफ कमांडर पैरासेलिंग कोच स्काई डाइवर मिस्टर कौशिक की देखरेख में पैरासैलिंग का आयोजन किया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पैरासेलिंग के इस कार्यक्रम में कुछ अभिभावकों ने भी प्रतिभाग लिया। विद्यालय द्वारा करवाए गए इस एक्टिविटी से बच्चों तथा अभिभावकों में गजब का उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विधि गुप्ता, उप प्रधानाचार्य श्रीमती दीपिका गोदियाल, कोऑर्डिनेटर शालिनी शर्मा, दीपिका कोठारी, मेघा कपूर, ममता काला, श्वेता कांसवाल, निशा रोका, सीमा, कीर्ति कोठारी, भावना, स्वाति, रवि ठाकुर, कमलेश सिंह, दीपक सेमवाल, शैलजा, रानी, काजल, दिव्या, स्वाति आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: