देवभूमि की नेर्सगिक खूबसूरती के कायल हुए रोमेश कालड़ा

देवभूमि की नेर्सगिक खूबसूरती के कायल हुए रोमेश कालड़ा

यह रिश्ता क्या कहलाता है के निर्देशक उत्तराखंड प्रवास पर

पारिवारिक मित्र टी वी आर्टिस्ट संजय अग्रवाल के साथ गंगा आरती में की सहभागिता

ऋषिकेश- छोटे पर्दे के दिग्गज निर्देशक रोमेश कालड़ा को उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां खूब लुभा गई।



पिछले चार दिनों से देवभूमि ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र स्थित एक होटल में अपने परिवार सहित रूके यह रिश्ता क्या कहलाता है,विदाई और अनुपमा जैसे ब्लाकबस्टर सीरियल के निदेशक रोमेश कालड़ा ने बीती शांम तीर्थ नगरी की त्रिवेणी घाट पर आयोजित गंगा आरती में अपने स्थानीय मित्र फिल्म एवं टेलीविजन कलाकार संजय अग्रवाल के साथ शिरकत की।इस दौरान गंगा की कल कल बहती जल धारा और संगीतमयी आरती के विहगंम दृश्य को देख वह अभिभुत नजर आये।बताते चले कि रोमेश कालड़ा का शुमार छोटे पर्दे के कामयाब निर्देशकों में किया जाता है।उनके द्वारा निर्देशित अनुपमा सीरियल जहां लोकप्रियता के शिखर चूम रहा वही उन्हीं के सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है ने पिछले दो दशक से छोटे पर्दे पर धूम मचा रखी है।वर्ष 2009के जनवरी माह से शुरू हुआ यह सीरियल अब तक 3700 ऐपिसोड पूर्ण कर सफलता की नयी इबारत लिख चुक है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: