पेचवर्क में खराब गुणवत्ता पर कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने सहायक नगर आयुक्त को लगाई फटकार

पेचवर्क में खराब गुणवत्ता पर कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने सहायक नगर आयुक्त को लगाई फटकार

तिलक मार्ग की सफाई व्यवस्था पर चढ़ा काबीना मंत्री का पारा

ऋषिकेश- मनीराम मार्ग स्थित गली संख्या आठ में नगर निगम द्वारा किये गए पेंच वर्क की जांच करने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे। खराब गुणवत्ता पाये जाने पर उन्होंने मौके पर सहायक नगर आयुक्त को फटकार लगाते हुए सम्बंधित व्यक्ति पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही तिलक मार्ग में नाली पर नियमित सफाई न होने खाली प्लाट में कूड़ा पड़े होने पर सफाई निरीक्षक को कड़े निर्देश दिये।



मंगलवार को मौके पर पहुंचे नगर विकास मंत्री अग्रवाल को स्थानीय लोगों ने बताया कि मनीराम मार्ग गली संख्या आठ में आंतरिक मार्ग का पेंच वर्क नगर निगम ने किया, मगर निम्न स्तर का कार्य इसमें किया गया। अग्रवाल ने मौके पर सहायक नगर आयुक्त आनंद सिंह मिश्रवाण को फटकार लगाई, कहा कि डेढ़ लाख की लागत से पेंच वर्क किया गया, जिसकी पोल हल्की बारिश में खुल गई ।उन्होने संबंधित जेई और व्यक्ति पर कार्यवाही करने को कहा। साथ ही एक सप्ताह में पेंच वर्क को सही गुणवत्ता के साथ करने को कहा। इसी बीच स्थानीय नागरिकों ने कैबिनेट मंत्री को नालियों पर सफाई न होने, पानी की लो प्रेशर की समस्या से भी अवगत कराया। इस पर उन्होंने मौके से जल संस्थान के अवर अभियंता से दूरभाष के जरिये वार्ता की और पानी की समस्या को 24 घंटे के भीतर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अग्रवाल ने मौके पर तिलक मार्ग पर नालियों में गंदगी पाई। उन्होंने एक लाठी की सहायता से नाली के भीतर की गहराई जानी। जिसे देख उनका गुस्सा ओर बढ़ गया। उन्होंने सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल को फटकार लगाते हुए लापरवाही से काम न करने को कहा। नालियों पर सफाई और मनीराम मार्ग में खाली प्लाट पर पड़े कूड़े को हटाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से ही हम यहाँ तक पहुंचे है, ऐसे में उनके हितों का ध्यान रखना हमारा काम है। लापरवाही बरतने वाले अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा।इस मौके पर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, प्रभाकर शर्मा, प्रदीप कोहली, दीपक धमीजा, सन्दीप खुराना, जल संस्थान की जेई पिंकी चंद सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: