केदारनाथ धाम के कपाट खुले,स्पीकर ने दी बधाई

केदारनाथ धाम के कपाट खुले,स्पीकर ने दी बधाई

ऋषिकेश-केदारनाथ धाम के कपाट आज खुल गये।हजारों श्रद्वालुओं ने इस पावन मौके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मोजूदगी में बाबा केदारनाथ के दर्शन किए।उधर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तगणों को अपनी शुभकामना दी है।


शुक्रवार को आज प्रात: 6 बजकर 25 मिनट पर जय केदार के जयकारों के बीच भगवान केदारनाथ के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खुल गए। बाबा की पंचमुखी मूर्ति केदार मंदिर में विराजमान हुई। विधिविधान और धार्मिक परंपराओं के तहत भगवान केदारनाथ के कपाट खोले गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा-अर्चना कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया।तड़के बाबा केदार की उत्सव डोली को मुख्य पुजारी द्वारा भोग लगाया गया और नित पूजाएं की गई, जिसके बाद डोली को सजाया गया। केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, वेदपाठियों, पुजारियों, हक्क हकूकधारियों की मौजूदगी में कपाट पर वैदिक परंपराओं के अनुसार मंत्रौच्चारण किया गया और 6 बजकर 25 मिनट पर कपाट खोले गए। इस दौरान डोली ने मंदिर में प्रवेश किया।उधर विधानसभा अध्यक्ष ने केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर भोलेनाथ से प्रदेश और देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की है।ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की श्रद्धालुओं के मनोरथ पूर्ण हो।सबकी यात्रा सरल व सुगम हो, बाबा केदार का आशीष सभी पर बना रहे, उन्होंने सभी श्रद्धालुओं का उत्तराखंड देवभूमि आगमन पर स्वागत किया है.साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने सभी तीर्थ यात्रियों से आह्वान किया है कि कोरोना को देखते हुए सतर्कता भी अवश्य बरतें ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: