यूपी सीएम से राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने की शिष्टाचार भेंट

यूपी सीएम से राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने की शिष्टाचार भेंट

ऋषिकेश-लंबे अर्से के बाद उत्तराखंड के पौड़ी जनपद स्थित अपने गांव पहुंचे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज सुबह उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान यू पी के सी एम ने महिला आयोग की अध्यक्ष बनने पर श्रीमती कंडवाल को शुभकामनाएं दी।



वृहस्पतिवार को योगी जी के पेतृक आवास पर पहुंची राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने उन्हें गंगाजली भेंट की।इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण, महिला उद्यमिता व महिला सुरक्षा को लेकर चर्चा की।उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की उत्तराखंड राज्य महिला आयोग पहाड़ से हो रहे पलायन रोकने पर भी काम करें ।प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को लेकर बहुत कुछ किए जाने की आवश्यकता है।इसके लिए महिलाओं को स्वयं अपने अधिकारों के लिए जागरूक होना पड़ेगा।
इससे पूर्व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने योगी जी की माता जी से भी मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उनका आर्शीवाद लिया।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: