सत्यापन ना करवाने वालों के खिलाफ पुलिस ने ठोके चालान

सत्यापन ना करवाने वालों के खिलाफ पुलिस ने ठोके चालान
पुलिस की कार्रवाई से चंद्रेश्वर नगर के लोगों में मचा हड़कंप
ऋषिकेश-पुलिस प्रशासन ने चन्द्रेश्वर नगर में रविवार को जोरदार तरीके से सत्यापन अभियान चलाया।इस दौरान क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मचा रहा।पुलिस ने 22 लोगों पर सत्यापन ना कराने पर चालान ठोकते हुए दो लाख बीस हजार रुपये कारवाई में वसूल किए हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अपनी पहचान छुपाकर उत्तराखंड में रहने वालों के खिलाफ कारवाई के निर्देश के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया है।पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए निर्देशानुसार ऋषिकेश में भी पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन कर किराएदारों का सत्यापन की कार्यवाही में चंद्रेश्वर नगर में 344 सत्यापन कर, 22 किरायेदारों का सत्यापन ना होने पर चालान कर ₹2,20,000 जुर्माना किया ।सुबह पौ फटने से पूर्व ही पुलिस की टीमें चन्द्रेश्वर नगर में पहुंच गई थी।पुलिस की टीमों को देख कारवाई समाप्त होने तक क्षेत्र में खलबली मची रही।बता दें कि उत्तराखंड में बाहरी व्यक्तियों की घुसपैठ की सूचना पर पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू किया है।चारधाम यात्रा को सुरक्षित बनाने और शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तराखंड में कार्यरत एवं निवास कर रहे लोगों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है,जिसमें रेड़ी/ठेली लगाने वालों और किरायदारों का वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है।पुलिस वेरिफिकेशन में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।