पौधारोपण कर पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने कराए प्रतिभा के दर्शन

पौधारोपण कर पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने कराए प्रतिभा के दर्शन

अंकुर पब्लिक स्कूल में बच्चों को दिलाया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ऋषिकेश- प्रगति विहार स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल में
स्वच्छ भारत, सुंदर भारत के सपने को साकार करते हुए बच्चों द्वारा एक-एक पौधा रोपित कराकर उसे सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया गया।



स्कूल में क्रियेटिव एक्टीविटी प्रोग्राम के तहत पर्यावरण संरक्षण को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था जिसमें उत्साह के साथ प्रतिभाग कर नन्हें मुन्ने बच्चों ने कैनवास पर अपनी भावनाओं के रंग उकेरे।स्कूल के निदेशक वैभव सकलानी ने बताया कि प्रकृति को हरा भरा रखने के लिए विशेष कार्यक्रम के तहत बच्चों को जागरूक करने के साथ उन्हें पर्यावरण सुरक्षित रखने उपाय बताए गये। उन्होंने कहा कि पृथ्वी को स्वच्छ, सुन्दर और स्वस्थ बनाए रखने का जिम्मा मानव का ही है। प्रकृति का सदुपयोग विषय पर चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें बच्चों ने सुंदर व मनमोहक सजीव चित्रों को उकेरा।इस दौरान नवदीप कौर,सीमा कैंतुरा, श्रद्वा मित्तल,सृष्टि जोशी, शगुन अग्रवाल, वीना गुसाईं, नीलम कुमाई,रूचि शर्मा, किट्टी अरोड़ा, टिंवकल खन्ना, अलीशा ओबेरॉय, सारिका सेठी,सवीता शर्मा, रितिका ओबेरॉय, वृषा शर्मा, संगीता नेगी,पूनम कुमाई आदि शिक्षिकाएं मोजूद रही।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: