किराएदारी के विवाद के निस्तारण की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री अग्रवाल से की वार्ता

किराएदारी के विवाद के निस्तारण की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री अग्रवाल से की वार्ता

ऋषिकेश- नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया के नेतृत्व में फल एवं सब्जी थोक विक्रेता संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की ।



संघ के महामंत्री गिरीश छाबड़ा ने काबीना मंत्री को मंडी समिति की दुकानों में पिछले कई वर्षों से किराएदारी को लेकर चले आ रहे विवाद की जानकारी देते हुए उन्हें बताया कि पूर्ववर्ती सरकार में इस बाबत तत्कालीन कृषि मंत्री से मुलाकात कर समस्या के निस्तारण की मांग की गई थी।लेकिन चुनावी प्रक्रिया शुरु होने की वजह से समस्या का निस्तारण ना हो सका। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने व्यापारियों की तमाम बातों को गौर से सुनने के पश्चात उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि इस संदर्भ में वह जल्द ही प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी से वार्ता कर समस्या के निस्तारण का प्रयास करेंगे। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल से मिलने वालों में संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल खुराना, पूर्व महामंत्री चन्द्र प्रकाश चौरसिया,पार्षद शिव कुमार गौतम ,अंकित भाटिया आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: