शिक्षा का आर्दश मंदिर खोल गुरूविंदर सलूजा ने समाज के सामने पेश की मिसाल-एस एन बाबुल

शिक्षा का आर्दश मंदिर खोल गुरूविंदर सलूजा ने समाज के सामने पेश की मिसाल-एस एन बाबुल

ज्ञान करतार स्कूल में बच्चों को बांटी गई शैक्षणिक सामग्री व ड्डेस

ऋषिकेश-शिक्षा का नया सत्र शुरू होते ही निःशुल्क शिक्षण संस्थान ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।इन सबके बीच स्कूल प्रंबधन समिति द्वारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा सामग्री व ड्डेस वितरित की गई।



कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे हाईकोर्ट के महाधिवक्ता एस एन बाबुल ने इस अवसर पर कहा कि गरीब बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए स्कूल में निःशुल्क शिक्षा दिया जाना राष्ट्र निर्माण में सबसे उल्लेखनीय कार्य है।उन्होंने इस महान कार्य के लिए स्कूल के संस्थपक गुरूविंदर सलूजा की मुक्त कंठ से सराहना की।इससे पूर्व स्कूल पहुंचे मुख्य अतिथि का स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष गुरविंदर सलूजा ने पुष्प हार के साथ उत्तरीय पहनाकर उनका अभिनंदन किया।स्कूल के संस्थापक सलूजा ने बताया कि गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा से वंचित ना रहने पाये इसी सोच को लेकर वर्ष 2018 में शिक्षा के इस मंदिर का शुभारंभ किया गया था।इन चार वर्षों में स्कूल की शैक्षणिक एवं रचनात्मक गतिविधियां उपलब्धिपूर्ण रही हैं।इस अवसर प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरिता उनियाल, श्रीमती नमिता सलूजा, रवि प्रपन्नाचार्य,रमाकांत भारद्वाज ,ब्रह्मदत्त शर्मा, एसपी अग्रवाल ,दिनेश मुद्गल ,सुधा जोशी ,किरण ,सुशीला बबीता ,रुचि, यशोदा प्रीति ,अनुराधा, बबली ,अभिषेक शर्मा: शरद पवार ,सपना कात्याल ,दीप्ति पवार ,दीपक दरगन, हरीश भट्ट , शरद पवार ,सपना कात्याल ,दीप्ति पवार ,दीपक दरगन, हरीश भट्ट आदि मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: