स्पीकर के प्रयासों से शुरू हुआ कोटद्वार- नजीबाबाद नेशनल हाईवे सुदृढ़ीकरण कार्य

स्पीकर के प्रयासों से शुरू हुआ कोटद्वार- नजीबाबाद नेशनल हाईवे सुदृढ़ीकरण कार्य

ऋषिकेश-कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच नेशनल हाईवे की खस्ताहाल हालत का सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है, विगत दिनों उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के लखनऊ में स्थित रीजनल अधिकारी एमके जैन से दूरभाष पर वार्ता कर इस मार्ग को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे।


अवगत रहे कि विधानसभा अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद ऋतु खंडूरी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के रीजनल अधिकारी से दूरभाष पर विभाग द्वारा कोटद्वार नजीबाबाद नेशनल हाईवे पर पैच वर्क कराने के निर्देश दिए गए थे।विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशों का पालन करते हुए विभाग द्वारा मार्ग सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है| इस मार्ग के बन जाने से हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी वहीं विगत कई वर्षों से इस परेशानी को झेल रहे लोगों की समस्या का समाधान होगा|ज्ञात है कि पच्चीस किलोमीटर के इस मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे। मार्ग पर पूर्व में हुए हादसों के कारण कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: