पुलिस के गुडवर्क पर कोतवाल रवि सैनी सहित पुलिस कर्मियों का हुआ सम्मान

पुलिस के गुडवर्क पर कोतवाल रवि सैनी सहित पुलिस कर्मियों का हुआ सम्मान

ऋषिकेश-कोतवाली पुलिस आम जनता के साथ जहां मित्र पुलिस की छवि को मजबूत करने में जुटी हुई है वहीं अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है।



पिछले दिनों नगर के व्यापारियों के साथ अलग-अलग हुई घटनाओं में ऋषिकेश कोतवाली द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों मामलों का खुलासा कर व्यापारियों को उनकी धनराशि बरामद करा दी गई।पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश द्वारा पुलिस का सम्मान किया गया।व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने बताया कि 3 दिन पूर्व ऋषिकेश निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी गुरविंदर सिंह का ड्राइवर छोटा हाथी सहित बडी धनराशि लेकर फरार हो गया था। इसकी शिकायत उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली में लिखवाई।पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी की लोकेशन खंगाली। गाड़ी की लोकेशन अंबाला मिली जिसको अंबाला से बरामद किया गया तथा पुलिस की सक्रियता से ड्राइवर मसूरी के नजदीक केंपटी फॉल से पकड़ा गया जिससे रकम भी बरामद हो गई। अन्य घटना लक्ष्मण झूला रोड पर मनोज नौटियाल के साथ हुई जिसमें उनके 70000 पर्स सहित गिर गए।पुलिस ने सीसीटीवी की लोकेशंस को देखते हुए उस व्यक्ति को ढूंढ निकाला जिसने वह पर्स उठाया था तथा पूर्ण धनराशि भी बरामद कर ली। ललित कुमार मिश्र ने बताया कि ऋषिकेश कोतवाली बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है ।अच्छे कार्य को हमेशा सम्मान करना चाहिए इसलिए ऋषिकेश के व्यापारियों ने कोतवाल रवि सैनी के नेतृत्व में ऋषिकेश पुलिस का सम्मान किया है।इस अवसर पर एसएसआई डीपी काला ,उप निरीक्षक अरुण त्यागी , उमाकांत , नवनीत नेगी , मनोज कुमार को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पूर्व समासद रवि जैन ,पार्षद राकेश मियां, अरविंद जैन, राजकुमार तलवार , पवन शर्मा ,मनोज टुटेजा, प्रदीप गुप्ता ,संदीप खुराना, एकांत गोयल, अभिषेक शर्मा, आशु ढंग ,महेश किंगर ,अमर गुप्ता ,नवीन गांधी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: