स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ लगवाई “सुरक्षा डोज”

स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ लगवाई “सुरक्षा डोज”

ऋषिकेश-कोरोना का कहर भले ही थम गया हो लेकिन
12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने में सरकारी और निजी स्कूल लगातार गंभीरता दिखा रहे हैं।



शनिवार को रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने कोरोना डोज लगवाई।इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।स्कूल के चैयरमैन शूरवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने पर विधालय प्रंबधन का पूरा फोकस है।नये शिक्षा सत्र में कोरोना से पूर्ण मुक्ति के लिए आज स्कूल के 85 बच्चों को एम्स के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सुरक्षा डोज के रूप में वैक्सीन लगाई गई।विद्यालय के चेयरमैन श्री शूरवीर सिंह बिष्ट ने बताया की सुरक्षा की दृष्टि से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी सभी नियमों का पालन करते हुए विद्यालय के सभी छात्र, छात्राएं शिक्षकगण व अन्य स्टाफ सदस्यों का टीकाकरण पूरा हो चुका है तथा विद्यालय मे पठन-पाठन का कार्य अब पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश टीकाकरण विभाग के सदस्य ,मनोज बिष्ट, अमित गांधी, राजेंद्र रतूड़ी आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: