कोरोना योद्वाओं की सरकार को कोई फिक्र नही-जयेन्द्र रमोला

कोरोना योद्वाओं की सरकार को कोई फिक्र नही-जयेन्द्र रमोला
ऋषिकेश- विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों के धरने को कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।इसके लिए उन्होंने भाजपा सरकार को दोषी ठहराया है।
डीआरडीओ से हटाये गये नर्सिंग स्टाफ़ के द्वारा त्रिवेणी घाट पर दिए जा रहे धरने को कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने सर्मथन दिया।इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रहे रमोला ने कहा जहॉं एक ओर पूरा देश विश्व स्वास्थ्य दिवस मना रहा है वहीं दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे शहर सहित पूरे प्रदेश में कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करने वाले कोरोना योद्धा नर्सिंग स्टाफ़ को अपने रोज़गार व रोज़ी रोटी के लिये धरने पर बैठकर आंदोलन करना पड़ रहा है । रोज़गार देने की बात करने वाली भाजपा सरकार पुनः सत्ता में आते ही रोज़गार छीनने का काम कर रही है।उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने को है ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों को तुरंत नोकरी पर बहाल करना चाहिए ।
।