उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं शुरू,हिंदी के आसान प्रश्नपत्र से खिले परिक्षार्थियों के चेहरे

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं शुरू,हिंदी के आसान प्रश्नपत्र से खिले परिक्षार्थियों के चेहरे

ऋषिकेश- उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई । ऋषिकेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी।



सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल बोर्ड की हिंदी की परीक्षा सम्पन हुई।बेहद आसान प्रश्न आने से परीक्षार्थियों से चेहरे खिल उठे।परीक्षा की समाप्ति के बाद परीक्षा केन्द्रों के बाहर बच्चे आपस में पेपर को लेकर डिस्कशन करते दिखे।लगातार दो साल कोरोना काल की ऑनलाइन पढ़ाई के बाद आज से बोर्ड के छात्र ऑफलाइन मोड पर परीक्षा दे रहे हैं। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा आज यानी सोमवार से ऑफलाइन मोड पर शुरू हो गई है।हरिचंद गुप्ता आर्दश बालिका इंटर कालेज की प्रधानाध्यापिका पूनम शर्मा ने बताया उत्तराखंड बोर्ड द्वारा नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के कई कदम उठाए गये हैं। विधालय के परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस तैनात रही।प्रथम परीक्षा पूरी तरह से नकलविहीन रही।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: