“धामी राज” में पंजाबी समाज के विधायक को मिले मंत्रीमंडल में प्रतिनिधित्व !

“धामी राज” में पंजाबी समाज के विधायक को मिले मंत्रीमंडल में प्रतिनिधित्व !

ऋषिकेश-उत्तराखंड की धामी सरकार 2 में पंजाबी समाज के विधायकों को सम्मानजनक प्रतिनिधित्व देने की मांग जोरदार तरीके से उत्तरांचल पंजाबी महासभा की इकाई ने उठाई है।



पंजाबी महासभा की ऋषिकेश इकाई के अध्यक्ष केवल कृष्ण लांबा ने कहा कि उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में पंजाबी समुदाय के चार विधायकों ने शानदार जीत दर्ज की है।जिसमें देहरादून केंट विधानसभा से विधायक रहे स्व हरबंस कपूर की पत्नी श्रीमती सविता कपूर,रूद्वपुर से शिव अरोड़ा,काशीपुर से त्रिलोक सिंह चीमा एवं रूड़की से प्रदीप बत्रा शामिल हैं।धामी सरकार को पंजाबी समुदाय पर नजरें इनायत करते हुए इन चारों में से किसी एक को मंत्रीमंडल में शामिल करना चाहिए।पंजाबी महासभा के उपाध्यक्ष राजीव खुराना व राजीव कालड़ा का कहना है कि राज्य गठन के बाद से भाजपा ने प्रत्येक विधानसभा चुनाव में जितनी सीटों पर पंजाबी समाज को चुनाव लड़ने का अवसर दिया उन सीटों पर विजय प्राप्त कर समाज का प्रतिनिधित्व करने वालों ने पार्टी को समाज में मजबूती दी है। प्रदेश और देश के विकास में भी समाज अपनी अहम भूमिका निभाता है। कहा कि प्रदेश के पंजाबी समाज को धामी सरकार से इस मर्तबा बहुत आशाएं और अपेक्षाएं हैं। निश्चित ही राज्य को प्रगति की और अग्रसर कराने वाले पंजाबी समाज के विधायकों को मंत्रीमंडल में स्थान मिलेगा ,जिसके वह हकदार भी हैं।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: