राष्ट्रीय कार्यशाला एवं संगोष्ठी का हुआ सफल आयोजन

राष्ट्रीय कार्यशाला एवं संगोष्ठी का हुआ सफल आयोजन

ऋषिकेश-उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा प्रायोजित एवं पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग व स्पेक्स संस्था देहरादून , डी एन ए लैब, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में विश्व टी. बी. दिवस के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय कार्यशाला एवं संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ।


कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर एन.पी. माहेश्वरी, भूतपूर्व उच्च शिक्षा निदेशक, विशिष्ट अतिथि सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ हिमांशु ऐरन, विश्वविद्यालय परिसर के प्राचार्य प्रो पंकज पंत, प्रो. दिनेश चंद्र गोश्वामी, डीन कला संकाय, डॉ नरोत्तम शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक डीएनए लैब व कार्यशाला के आयोजन सचिव प्रो गुलशन कुमार ढींगरा द्वारा सामुहिक रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया।आयोजन सचिव प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराते हुए कहा कि आज के युग में सैधांतिक ज्ञान के साथ साथ प्रयोगात्मक ज्ञान की अत्यंत आवश्यकता हो गई है इसलिए यह कार्यशाला प्रतिभागियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी ।विशिष्ट अतिथि प्रो दिनेश चंद्र गोश्वामी, डीन कला संकाय ने एक धटना के माध्यम से कार्यशाला एवं संगोष्ठी की महत्वा को बताया ।डीएनए लैब के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि समाज व पैरामेडिकल युवा हमारी नवीनतम तकनीकियों से अधिक से अधधिक लाभान्वित हो सकें।
विशिष्ट अतिथि सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ हिमांशु ऐरन ने हैंड्स ऑन ट्रेनिंग एवं एप्लीकेशन की महता पर जोर दिया ।विश्वविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रोफेसर माहेश्वरी ने कार्यशाला के आयोजन पर विस्तृत जानकारी दी।कार्यशाला का संचालन सफ़िया हसन ने किया। इस मौके पर प्रो डी के पी चौधरी, डॉ नवीन शर्मा, डॉ इंदु तिवारी, श्रीमती शालिनी कोटियाल, देवेंद्र भट्ट, अर्जुन पालीवाल, नवीन कुमार, नरेश सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: