प्रेमचंद अग्रवाल ने संस्कृत के प्रति फिर दिखाया ‘प्रेम’

प्रेमचंद अग्रवाल ने संस्कृत के प्रति फिर दिखाया ‘प्रेम’

ऋषिकेश-ऋषिकेश विधानसभा सीट से जीत का चौका लगाने वाले विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने देवभाषा संस्कृत में शपथ लेकर एक बार फिर से साबित कर दिया की तमाम भाषाओं की जननी संस्कृत भाषा के उत्थान और कल्याण के लिए वह किस कदर संकल्पित हैं।



सोमवार की सुबह उत्तराखंड विधानसभा के नव निर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई थी। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चुने गए बंशीधर भगत ने तमाम सदस्यों के साथ ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को शपथ दिलाई।दिलचस्प बात यह रही की इस बार भी उन्होंने संस्कृत में ही शपथ ली।उल्लेखनीय है कि पिछली मर्तबा नवगठित सरकार में स्पीकर चुने गये अग्रवाल द्वारा देवभाषा के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गये थे।उनके द्वारा उत्तराखंड विधानसभा में मंत्रियों की नाम पट्टिकाएं हिंदी के साथ संस्कृत भाषा में किए जाने का निर्णय आज भी याद किया जाता है।इन सबके बीच एक.बार फिर से देवभाषा में शपथ लेकर उन्होंने अपने संस्कृत भाषा के प्रेम को फिर से उजागर कर दिया है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: