कांग्रेस में हार की समीक्षा के साथ “जयचंदों” के बहिष्कार की मांग उठी!

कांग्रेस में हार की समीक्षा के साथ “जयचंदों” के बहिष्कार की मांग उठी!

ऋषिकेश -नगर निगम क्षेत्र के नटराज चौक स्थित सनराइज वेडिंग पॉइंट में ऋषिकेश कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय को लेकर समीक्षा बैठक व आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ऋषिकेश नगर निगम के कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर समीक्षा की गई, जिसमें हार के कारणों के विषय में विचार विमर्श किया गया। समीक्षा बैठक में भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।



बैठक में मौजूद कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं का विधानसभा चुनाव में निस्वार्थ होकर कार्य करने के लिए उनका आभार जताया ।रमोला ने कहा कि कांग्रेस में सदैव जनहित मुद्दों पर संघर्ष किया है ,आगे भी करती रहेगी ।अब नगर निगम के चुनाव होने हैं, 2 साल बाद लोकसभा के चुनाव हैं जिसमें पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मजबूती से कार्य करेंगे। रमोला ने बताया कि हमने ऋषिकेश के जनहित मुद्दों को उठाकर चुनाव लड़ा, कार्यकर्ताओं ने अपनी ओर से कोई कमी नही छोड़ी व पूरी मेहनत की।परन्तु हम जनता के बीच अपनी जगह नहीं बना पाये ।हम पूरी ताक़त से विधानसभा ऋषिकेश में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने को तैयार हैं ।हम ऋषिकेश में जनहित के मुद्दे उठाते रहेंगे और सत्ता पक्ष को विकास कार्य करने के लिए मजबूर करेंगे ।
रमोला ने कहा कि कार्यकर्ता निराश ना हों मैं हमेशा हर कार्यकर्ता व ऋषिकेश के जनमानस के लिये 24×7 हाज़िर हूँ ।प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि विधानसभा ऋषिकेश में परिवर्तन होना निश्चित था परंतु कांग्रेस में ही कुछ ऊँचे पदों पर बैठे पदाधिकारियों ने भीतरघात किया, जिस कारण कांग्रेस की यह दुर्दशा हुई।सजवाण ने कहा कि ऊँचे पदों पर बैठे ग़द्दार पदाधिकारियों का पार्टी स्तर व सामाजिक स्तर पर बहिष्कार होना चाहिये । बैठक में महानगर काग्रेंस अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, दीप शर्मा, राकेश सिंह मिंया, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, प्रदेश सचिव लल्लन राजभर, प्रदेश सचिव विवेक तिवारी, पार्षद गुरविन्दर सिंह,पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद शंकुतला शर्मा, पार्षद राधा रमोला, पार्षद पुष्पा मिश्रा, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, मुकेश जाटव, अमित पाल, डॉ बी एन तिवारी, राज कुमार तलवार, पूर्व प्रधान वेद प्रकाश शर्मा, संजय गुप्ता, पूर्व सभासद राम कुमार संगर, पूर्व सभासद राहुल शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, संजय नागपाल, विजय पाल रावत, मनोज गुसाईं, संजय शर्मा, ऋषि पोसवाल, यश अरोरा, विनय चौहान, मधु जोशी, उमा ओबरॉय, पंकज गुप्ता, राजेश, सौरभ वर्मा, ईमरान सैफी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: