ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में महिला शिक्षिकाओं का हुआ सम्मान

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में महिला शिक्षिकाओं का हुआ सम्मान

ऋषिकेश-ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल प्रबधंन समिति द्वारा ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ पर स्कूल में शिक्षा की अलख जगा रही अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया।



नगर के प्रतिष्ठित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में महिला दिवस बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक मोहन डंग एवं सचिव कैप्टन सुमंत डंग ने विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती को सम्मानित करके किया।इस अवसर पर बारहवीं कक्षा के छात्र – छात्राओं ने सभी उपस्थित शिक्षिकाओं के गुणों पर आधारित टाइटल युक्त कार्ड उन्हें भेंट किए।इस दौरान हिंदी की शिक्षिका अर्चना वर्मा द्वारा महिला दिवस पर प्रस्तुत की गई सुंदर कविता सभी के द्वारा बेहद सराही गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती ने उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं एवं सभी अध्यापक -अध्यापिकाओ को महिला दिवस की बधाई दी ।कार्यक्रम में मोजूद रहे पी एन बी बैंक ऋषिकेश की शाखा के सदस्यों द्वारा भी विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती को सम्मानित किया गया ।विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं।महिला सशक्तिकरण का हम सबको ह्रदय से सम्मान करना चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती सहित ज्योति कोठियाल, दीपा शर्मा,अलीशा खान, श्वाति कौशिक,मिनाक्षी मख्लोगा, रवीना खेड़ा आदि उपस्थित रही।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: