निःशुल्क सिलाई केन्द्र के प्रशिक्षुओं का हुआ सम्मान

निःशुल्क सिलाई केन्द्र के प्रशिक्षुओं का हुआ सम्मान

ऋषिकेश- आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में विगत तीन वर्षो से चल रहे निःशुल्क सिलाई केन्द्र में आज प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे एवं मैत्री संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी,प्रांत प्रमुख सेवा भारती पुरुषोत्तम दत्त बिज्लवाण, लोक गायिका प्रमिला जोशी,नीलम भट्ट एवं समाजसेवी सरदार हरिचरण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।कार्यक्रम में 45 महिलाओं को प्रमाणपत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मैत्री संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी ने कहा कि आज के दौर में महिलाओं का शिक्षित होने के साथ आत्मनिर्भर होना बेहद आवश्यक है।इस तरह के प्रशिक्षण शिविर महिलाओं के लिए रोजगार के साधन सृजित करने में महत्वपूर्ण साबित होते हैं।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि विगत तीन वर्षो से निःशुल्क सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा संचालित सिलाई केंद्र चल रहा है जिसमे अब तक चार बेच पूर्ण हो गए है जिसके 45 परीक्षार्थियों ने आज सम्मान पत्र प्राप्त किए।कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल रतूड़ी द्वारा किया गया।इस दौरान सतीश चौहान,नन्दकिशोर भट्ट, नरेन्द्र खुराना ,सुहानी सेमवाल, मीनाक्षी उनियाल आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: