अग्नि प्रकरण का जायजा लेकर प्रभावित दुकानदारों को मदद का स्पीकर ने दिया आश्वासन

अग्नि प्रकरण का जायजा लेकर प्रभावित दुकानदारों को मदद का स्पीकर ने दिया आश्वासन

ऋषिकेश – हरिद्वार ऋषिकेश हाईवे पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर देर रात पान भंडार सहित फलों की दुकानों में आग लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सुबह मौके पर पहुंचकर अग्नि प्रकरण का जायजा लिया, इस दौरान अग्रवाल ने अग्निकांड में प्रभावित दुकानदारों से वार्ता की एवं उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।


शनिवार को अग्नि प्रकरण की जानकारी लेने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही उप जिलाधिकारी को दूरभाष पर आग लगने के कारणों का जायजा लेने के लिए निर्देशित किया एवं प्रभावित दुकानदारों को उचित मुआवजा देने की बात कही। विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया एवं जिन दुकानदारों की दुकान के जली उनसे वार्ता भी की। अग्रवाल ने कहा कि नुकसान का पूर्ण रूप से जायजा लेकर हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।इस दौरान नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, विनोद जायसवाल, गिरीश छावड़ा, दिनेश सती, सुरेंद्र मद्धेशिया, महेंद्र, शुभम शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: