अग्नि हादसे में चार दुकानेंं हुई जलकर खाक

अग्नि हादसे में चार दुकानेंं हुई जलकर खाक

ऋषिकेश-मध्य रात्रि हरिद्वार रोड़ पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर चार दुकानें अग्नि हादसे में स्वाह हो गई।
घटना की सूचना पर कुछ ही दैर में अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंच गया था लेकिन तमाम मशक्कत के बाद दुकानों में रखे सामान को बचाया ना जा सका।



आग शार्टसर्किट से ही लगी यह तो फिलहाल साफ नही हो पाया है लेकिन पुलिस अन्य एंगलों से भी मामले की जांच कर रही है।घटनाक्रम के मुताबिक ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर चार दुकानों में अचानक आग लग गई। जिसके चलते दुकानों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हरिद्वार मार्ग कृषि उत्पादन मंडी समिति के समीप ऋषिकेश निवासी महेंद्र की पान की दुकान में रात करीब डेढ़ बजे अचानक आग लग गई। मंडी में इस दौरान फल एवं सब्जी लेकर वाहन आते हैं। आसपास में मौजूद लोग ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस बीच दुकान मालिकों को सूचित किया गया अग्निशमन विभाग को भी घटना की सूचना दी गई। इसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर आकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। तब तक सारा सामान जल चुका था।दुकान मालिक महेंद्र की दुकान में बताया जाता है कि सबसे पहले आग लगी। दुकान मालिक ने इस मामले में साजिश की आशंका जताई है।पुलिस ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: