ऐतिहासिक रूप से सफल रहा रक्तदान शिविर!

ऐतिहासिक रूप से सफल रहा रक्तदान शिविर!

महंत स्व. अशोक प्रपन्नाचार्य की स्मृति में आयोजित रक्त दान कैम्प में सैकड़ों युवाओं ने किया रक्तदान

रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का काम-मंहत वत्सल प्रपन्नाचार्य

ऋषिकेश-(अमित सूरी)श्री भरत मंदिर के महंत स्व. अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर ऐतिहासिक रुप से सफल रहा।इस पुनित यज्ञ में सैकड़ों युवाओं ने नियमित रूप से रक्ततदान के संकल्प के साथ बड़चड़ कर सहभागिता करते हुए रक्तदान किया।


वृहस्पतिवार को मंहत स्वर्गीय अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति में उनके पुत्र महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य और उनके अनुज वरुण शर्मा की ओर से भरतमंदिर झंडा चौक में रक्तदान शिविर का का उद्वाटन स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के कुलपति डॉ.विजय धस्माना द्वारा निर्मल आश्रम के महंत राम सिंह जी महाराज व संत जौध सिंह जी महाराज की गरिमामयी मोजूदगी में किया गया। आई एम ए देहरादून, हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट एवं ऋषिकेश राजकीय के सहयोग से आयोजित शिविर की जानकारी देते हुए श्री भरत मंदिर स्कूल सोसाइटी के प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा ने बताया ऋषिकेश की जनता के अंदर दूसरों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करने के लिए अपार उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए। महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य स्वयं रक्तदान करने के उपरांत कहा कि रक्त दान सबसे बड़ा पुण्य का काम है।मुश्किल वक्त में एक युनिट रक्त से ही अनेकों बार गंभीर रोगियों एवं दुघर्टना ग्रस्त लोगों की जान बच जाती है।रक्तदान शिविर में पहुंची मेयर अनिता ममगाईं ने रक्तदाताओं के उत्साह की तारीफ की।शिविर में कांगेस के विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला, श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत,निर्मल आश्रम अस्पपताल के प्रशासक बिक्रमजीत सिंह,पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, राकेश सिंह मिंंया,कांगेस के विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा,अजय गर्ग,शैलेंद्र बिष्ट, धीरेंद्र जोशी,डा सुनील दत्त थपलियाल, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, डीबीपीएस रावत,अशोक अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, मदन मोहन शर्मा, महेंद्र खन्ना,रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: