रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हरिचंद गुप्ता आर्दश बालिका इंटर कालेज के एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हरिचंद गुप्ता आर्दश बालिका इंटर कालेज के एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ

ऋषिकेश-हरिचंद गुप्ता आर्दश बालिका इण्टर कालेज की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर रविवार को देहरादून रोड़ स्थित व्यापार सभा भवन में शुरू हो गया। इस मौके पर स्वयंसेवियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ ही गढ़वाली और हिंदी गानों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी।


रविवार को विधालय के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से छात्राओं में समाजसेवा का भाव जागृत होता है। उन्होंने स्वंयसेवी छात्राओं से शिविर से प्राप्त अनुभवों का लाभ समाज तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम रानी शर्मा ने बताया कि यह विद्यालय का सत्रहवां विशेष शिविर है ।शिविर में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के साथ साथ नशा उन्मूलन, स्वच्छ भारत अभियान, दहेज उन्मूलन, एड्स व पर्यावरण संरक्षण के लिए रैली एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किए जायेंगें।इस अवसर पर अशोकजैन,कार्यक्रम अधिकारी ज्योति सडाना, ममता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: