क्रिकेट की सट्टेबाजी पर सख्त एक्शन ले पुलिस प्रशासन-प्रतीक कालिया

क्रिकेट की सट्टेबाजी पर सख्त एक्शन ले पुलिस प्रशासन-प्रतीक कालिया

महानगरों के साथ तीर्थ नगरी में भी सट्टेबाजों की बढ़ी सक्रियता

सट्टेबाजी से जल्द पैसा कमाने की चाह में बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी

ऋषिकेश-इन दिनों तीर्थ नगरी क्रिकेट की सट्टेबाजी की जद में नजर आ रही है।पहले आई पी एल के मेचों पर सट्टेबाजी की जानकारियां संज्ञान में आती थी मगर अब आम क्रिकेट मेचों पर भी जमकर सट्टेबाजी का खेल शुरू हो गया है।


ऋषिकेश शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर तक सट्टेबाजों ने अपना नेटवर्क जमा रखा है।सट्टेबाजी के शौक में अनेकों युवा बर्बादी की तरफ कदम बड़ा रहे हैं।हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें पढ़ी लिखी युवा पीढ़ी और रसूखदार लोग सबसे ज्यादा शामिल हैं।हेरत की बात यह है कि सट्टे के कारोबार को लेकर बहादुर पुलिस प्रशासन निष्क्रिय नजर आ रहा है।शहर में सट्टेबाजों की बड़ती सक्रियता के बीच नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने पुलिस प्रशासन से सट्टेबाजों पर नकैल कसने की मांग की है।उन्होंने कहा कि सट्टेबाजी के अनेकों मामले पिछले कुछ दिनों में संज्ञाम में आये हैं जिसमें युवाओं ने अपने परिवारों की लाखों की गाड़ी कमाई को दांंव पर लगाकर ना सिर्फ खुद के लिए मुसिबतें खड़ी की हैं बल्कि अपने परिवारों को भी कर्ज में डुबोने का काम किया है।उन्होंने कहा कि शहर से लेकर यहां के ग्रामीण क्षेत्र तक सट्टेबाजी का जाल बिछा है। इसमें सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी फंस रही हैं। पुलिस की ढिलाई से युवा सट्टेबाजों के चंगुल में फंसकर तबाह हो रहे हैं। व्यापारी नेता प्रतीक कालिया ने पुलिस प्रशासन से सट्टेबाजों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेकर युवाओं को सट्टेबाजी के चंगुल से निकालने की मांग की है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: