लता जी की सुरीली आवाज़ पूरी दुनिया के लिए एक अमूल्य उपहार-स्वामी चिदानन्द

लता जी की सुरीली आवाज़ पूरी दुनिया के लिए एक अमूल्य उपहार-स्वामी चिदानन्द

ऋषिकेश- महान पाश्र्वगायिकाऔर स्वर साम्राज्ञी, भारत रत्न लता मंगेशकर को परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि लता जी का गोलोक गमन पूरे भारत के लिये दिल दहलाने वाली खबर है। लता जी आप हमेशा हम सभी भारतीयों के दिलों में रहेंगी।


स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि लता मंगेशकर भारत के लिये मां सरस्वती का अमूल्य वरदान थीं। आज का दिन पूरे भारत के लिये वेदना का समय है क्योंकि एक महान गायिका और भारतीय संगीत की अमूल्य निधि ने शांतिपूर्वक दूसरी दुनिया में प्रवेश कर लिया है। लता जी ने भारत ही नहीं पूरी दुनिया को जो अमूल्य संगीत दिया है। उनकी सुरीली आवाज़ पूरी दुनिया के लिए एक उपहार है। उन्होंने अपने संगीत के माध्यम से देशभक्ति, प्रेम, करुणा, नम्रता और सादगी का संचार हर दिल में किया है। वह शांति, देशभक्ति, मिठास, प्रेम और करुणा की प्रतिमूर्ति थी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: