बंसत पंचमी पर्व पर रंग बिरंगी पतंगों से गुलजार हुआ आसमान

बंसत पंचमी पर्व पर रंग बिरंगी पतंगों से गुलजार हुआ आसमान

ऋषिकेश-बसंत पंचमी पर्व पर देवभूमि ऋषिकेश में बच्चों एवं युवाओं ने जमकर पतंगबाजी की, जिससे रंग बिरंगी पतंगों से आसमान पटा रहा। दो दिन की बारिश के बाद खिली सुनहरी धूप में तमाम रंगों और डिजाइन की पतंगों की बहार से नजारा दिलचस्प लगा। सुबह से ही बच्चों ने पतंग उड़ाना शुरू कर दिया। तमाम डिजाइन की पतंगे आसमान में उड़ती नजर आई। बच्चे और बड़े दोनों पतंग की उड़ान को लेकर उतावले रहे।इसमें युवतियां भी पीछे नही रही।सबने अपनी अपनी पंसद की पतंग उड़ाई और पेच लड़ाया।



पतंग उड़ाने के शौकीनों के लिए शनिवार का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया।शनिवार को बारिश का दौर थमकर धूप खिली तो पंतगबाजी के शौकीनों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे।युवाओं की टोलियों ने छतों पर ही पार्टियां की। पतंग उड़ाने के साथ-साथ चाट, पकौड़ी का भी आनंद लिया। पतंग उड़ाने के शौकीन सुबह से ही पतंग, डोर लेकर छतों पर चढ़ गए। छतों से पूरे दिन ये काटा, वो काटा की आवाज गूूंजती रहती है। बंसतोत्सव की सुबह से ही ऋषिकेश में आसमान पतंगों से भरा-भरा दिखाई दिया। युवाओं ने छतों पर साउंड सिस्टम लगा कर तेज आवाज में गाने बजाए और खूब पतंग उड़ाईं। घरों में बने लजीज पकवानों को छतों पर ही मंगा कर पार्टी की गई। शरीर झुलसाने वाली तेज धूप में भी कई स्थानों पर युवा छतों पर पतंग उड़ाते देखे गए।बंसत पंचमी पर्व पर पतंग उड़ाने का क्रेज आज बच्चों एवं युवाओं के साथ साथ युवतियों पर भी सिर चढ़ कर बोला।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: