जीत के दावे के साथ कांग्रेस प्रत्याशी रमोला ने किया नांमाकन

जीत के दावे के साथ कांग्रेस प्रत्याशी रमोला ने किया नांमाकन
ऋषिकेश-ऋषिकेश विधानसभा की सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र चन्द रमोला ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में बदलाव की ब्यार बह रही है।निश्चित ही यहां प्रंहह साल से चला आ रहा जीत का सूखा इस बार कांग्रेस दूर करने में कामयाब रहेगी।
शुक्रवार को खिली सुनहरी धूप के बीच रेलवे रोड़ स्थित कांग्रेस भवन से बिना किसी लावलश्कर के सर्मथकों सहित कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी रमोला ने चुनाव अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश की जनता के लिए उन्होंने हमेशा कार्य किया है।शहर की हित की लड़ाई हो या फिर कोई आंदोलन उन्होंने हमेशा बड़चड़ कर योगदान दिया है।यह बात ऋषिकेश की जनता भी बखूबी समझ रही है।इसी वजह से उन्हें जनता का बेपनाह प्यार भी मिल रहा है।यही प्यार उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलायेगा।इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर तीखे हमले भी बोले।इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष मंहत विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय,दीप शर्मा, लल्लन राजभर,विजयपाल सिंह रावत,ज्योति प्रकाश भट्ट,दीपक जाटव,अजय गर्ग, अभिनव सिंह मलिक,योगेश शर्मा,विवेक तिवारी, हरि राम उपस्थित रहे।