रिकॉर्ड मतों की जीत के दावे के साथ भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने किया नामांकन

रिकॉर्ड मतों की जीत के दावे के साथ भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने किया नामांकन
ऋषिकेश-त्रषिकेश विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने नामांकन करने के पश्चात उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी चौक ऋषिकेश में इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।
उत्तराखंड में बड़ती सियासी सरगर्मियों के बीच भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने बेहद सादगीपूर्ण माहौल में बिना किसी चुनावी लावलश्कर के नांमाकन किया।इस दौरान पत्रकारों से संक्षिप्त वार्ता में उन्होंने कहा कि वह प्रंचड जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त है।उन्हें पूरा यकीन है कि उत्तराखंड की तमाम विधानसभाओं में ऋषिकेश भाजपा की उन सीटों में शामिल होगी जहां रिकॉर्ड तोड़ मतों के साथ कमल खिलेगा।उन्होंने कहा कि ऋषिकेश की जनता उनके लिए महज मतदाता नही बल्कि परिवार के सदस्य हैं।उनका बेशुमार प्यार उनकी सबसे बड़ी ताकत रही हुए।इसी के बूते वह जीत का चौका लगायेंगे।इस अवसर पर हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान,भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती,एडवोकेट जितेंद्र अग्रवाल, प्रदीप कोहली, प्रदीप दुबे ,संजय शास्त्री आदि मोजूद रहे।