ऋषिकेश में सर्दी दिखा रही यू पी -दिल्ली जैसे तेवर!

ऋषिकेश में सर्दी दिखा रही यू पी -दिल्ली जैसे तेवर!
ऋषिकेश-ऋषिकेश में सर्दी खूब अपने तेवर दिखा रही है। मंगलवार सुबह फिर कोहरे की चादर से लिपटी हुई आयी। वाहन चालक ही नहीं, अन्य राहगीरों को भी दिक्कत हुई। दृश्यता बाधित होने के कारण मुख्य मार्गों पर वाहनों को रेंग-रेंगकर गंतव्य पर पहुंचना पड़ा। 11 बजे तक सूरज के दर्शन नहीं हुए ।
मंगलवार तड़के से ही कोहरे ने वातावरण को अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया। सुबह लोग सोकर उठे तो शहर कोहरे की चादर से ढका नजर आया। मार्निंग वाक पर जानेवाले कोेहरा व कड़ाके की ठंड के तेवर देख बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। ठंड के तेवरों से बुजुर्ग व बीमार सहम रहे हैं। इनदिनों ऐसे लोग घर पर ही रहना ठीक समझ रहे हैं। सुबह मुख्य मार्गों पर जगह-जगह लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए। वाहन की हेडलाइट जलीं हुई थीं, फिर भी रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रहे थे।सुबह 10 बजे कोहरा छंटना शुरू हुआ, लेकिन सूरज नहीं निकला। जनवरी का महीना कोहरे व सर्दी के सितम से गुजर रहा है।आलम यह है कि ऋषिकेश भी लोगों को दिल्ली और यू पी नजर आने लगा हैं जहां धूप के दर्शन ही नही हो रहे।सर्दी के सितम से शहर ही नहीं यहां से सटे गांव भी प्रभावित हैं। खेतों में लहलहा रही फसलों को लेकर किसान चिंतित हैं। इस ठंडे मौसम ने किसानों का भी चैन छीन लिया है। ठंड से तो वह बच लेंगे, लेकिन फसलों काे कैसे बचाएं? ये चिंता सता रही है।