जयंती पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस को किया याद

जयंती पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस को किया याद

ऋषिकेश- आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्रबोस की जयंती पर शहर की विभिन्न संस्थाओं ने सूक्ष्म कार्यक्रम के बीच उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया ।



नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के सचिव कैप्टन सुंमत डंग ने कहा कि नेताजी की विलक्षण प्रतिभा, कुशल नेतृत्व-क्षमता और अपने राष्ट्र के प्रति समर्पण के लिए विश्व के बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष उनका लोहा मानते थे। नेताजी बोस ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए आइसीएस जैसी उच्च स्तर की नौकरी को भी ठुकरा दिया और देश की सेवा के लिए आजाद हिद फौज का गठन किया था। जय हिद और तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारे नेता जी की ही देन हैं। कृतज्ञ राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन करता है और युवा पीढ़ी को उनके जीवन से सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी । पॉली किड्स स्कूल के निदेशक वैभव सकलानी ने बताया सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने के पीछे का मकसद देश के लोगों, खासतौर पर युवाओं में नेताजी की तरह ही विपरीत परिस्थितियों का सामना करने और उनमें देशभक्ति की भावना का संचार करना है। भारत की स्वतंत्रता में उनके क्रांतिकारी व्यक्तित्व ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: