आत्महत्या के लिए जा रही युवती को समझाने वाले टैम्पू चालक को पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया सम्मानित

आत्महत्या के लिए जा रही युवती को समझाने वाले टैम्पू चालक को पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया सम्मानित
ऋषिकेश-घर से भागकर आई युवती को समझाने वाले टैम्पू चालक को आज पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सम्मानित किया।
शनिवार की दोपहर रोटरी क्लब सैंट्रल द्वारा सिटो आफिस में आयोजित कार्यक्रम में नगर के सी ओ सिटी डी सी ढौंडियाल ने टैम्पो चालक बनखंडी निवासी लाला को सम्मानित करते हुए कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझे तो अक्समात ब्रेंन फेल्ड के दौरान होने वाली अनेकों घटनाओं पर अंकुश लगाया जा है।टैम्पू चालक द्वारा सूझबूझ के साथ आत्महत्या के लिए जा रही युवती को समझाने का ही असर था की उसने अपना इरादा बदल लिया और परिवार के पास लोट गई।सी ओ ने युवती के जीवन को बचाने वाले टैम्पू चालक को सम्मानित करने के लिए आगे आये रोटरी ऋषिकेश सैंट्रल को भी साधुवाद दिया।इस दौरान अध्यक्ष संजय सकलानी, पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र पंवार, हैप्पी गावड़ी,विजय रावत, संकेत गोयल, राजीव खुराना, विजय पाल सिंह रावत आदि मोजूद रहे।