भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल का चुनाव प्रचार करेंगे गढ़ संस्कृति के लोकप्रिय कलाकार घन्नानंद “घन्ना”

भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल का चुनाव प्रचार करेंगे गढ़ संस्कृति के लोकप्रिय कलाकार घन्नानंद “घन्ना”
ऋषिकेश – विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है ऐसे में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए हर प्रत्याशी प्रयत्नशील है। विधानसभा अध्यक्ष एवं ऋषिकेश के विधायक प्रेम चंद अग्रवाल नियमित रूप से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर विकास के नाम पर वोट डलवाने की अपील कर रहे हैं।
आज अग्रवाल के ऋषिकेश कोयल घाटी स्थित निजी आवास पर अपना समर्थन व सहयोग देने के लिए अनेक लोग पहुंचे जिसमें पूर्व राज्य मंत्री घनानंद उर्फ धन्ना भाई ने विधानसभा अध्यक्ष के निजी आवास पर पहुंचकर पुष्पगुच्छ भेंटकर उन्हें हर प्रकार से सहयोग देने का आश्वासन दिया ।उन्होंने कहा कि वह चुनाव के दौरान भी ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए भी आएंगे ।उन्होंने कहा कि साफ-सुथरी छवि वाले व्यक्ति को विधानसभा में पहुंचना चाहिए ताकि प्रदेश का विकास निष्कंटक रूप से चलता रहे।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी ने उनके घर आने वाले तमाम लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा है कि चुनाव मैं हर व्यक्ति सहयोग करें ।इस अवसर पर ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, विधानसभा अध्यक्ष के ओ एस डी ताजेन्द्र नेगी , कौशल बिजलवान आदि मोजूद रहे।