देवभूमि में शीतलहर की मार से सूर्यदेव ‘बीमार’

देवभूमि में शीतलहर की मार से सूर्यदेव ‘बीमार’

ऋषिकेश-तीर्थ नगरी ऋषिकेश में गुरुवार की सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। वहीं शीतलहर का भी प्रकोप बढ़ गया है। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा। वहीं देवभूमि में कड़ाके की ठंड के लंबे दौर ने लोगों को हलकान कर दिया है। सुबह धुंध की चादर ओढ़े हुए अवतरित हुई।


अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी में सर्दी का सितम कम होने का नहीं ले रहा है। गलन के साथ शीतलहर ने दिक्कतें बढ़ा रखी हैं। ठिठुरने से बचने के लिए लोगों द्वारा अलाव का सहारा लिया जा रहा है। वहीं कोहरा व बादलों के छाए रहने से सुबह अंधेरा रहने से सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। कड़कड़ाती सर्दी के साथ अब फसलों पर रोगों का खतरा बढ़ गया है। शहरवासियों को सर्दी से अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है। सुबह से ही गलन शुरू हो जाती है। इससे गर्म कपड़ों में भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। प्रचंड सर्दी के बीच सूर्यदेव भी कोहरे की चादर लपेटे छिप गए हैं। बर्फीली हवाएं ऐसी चुभ रही हैं कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। बच्चों का बाहर खेलना बंद हो गया है। धुले कपड़े हीटर पर सुखाए जा रहे हैं। सर्दी से बचने के लिए लोग सुबह से ही अलाव का जलाकर बैठ जाते हैं। शहर से लेकर यहां से सटे ग्रामीण क्षेत्रों तक जिदगी अलाव के सहारे ही सिमट कर रह गई है। घरों में रूम हीटरों को जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास किया जा रहा है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: