ऋषिकेश विधानसभा में पंजाबी समाज के हितरक्षक को देंगे वोट!

ऋषिकेश विधानसभा में पंजाबी समाज के हितरक्षक को देंगे वोट!

ऋषिकेश-उत्तराखंड में सियासी हलचलें तेज हैं।तीर्थ नगरी ऋषिकेश की बात करें तों यहां मौसम के जबरदस्त ठंडे मिजाज के बावजूद राजनैतिक तपिश अच्छी खासी बड़ती हुई महसूस की जा रही है।


राष्ट्रीय दलों के सिंबल की लिस्ट जारी होने से पूर्व यहां के पंजाबी समाज ने एकजुटता के साथ समुदाय के हितरक्षक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का ऐलान कर दिया है।इसके लिए बकायदा उत्तरांचल पंजाबी महासभा एक रणनीति बनाने में भी जुट गई है ताकि चुनाव में पंजाबी समाज के हितों की रक्षा का पूर्ण विश्वास दिलाने वाले प्रत्याशी को ही विजयी बनवाया जा सके।उत्तरांचल पंजाबी महासभा के ऋषिकेश शाखा के अध्यक्ष केवल कृष्ण लांबा ने बताया कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा का मूल उद्देश्य पंजाबी एकता के साथ आपसी भाईचारा कायम करना है। लेकिन यह भी कड़वी सच्चाई है कि पूरे उत्तराखंड के साथ साथ तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भी पंजाबी समाज उपेक्षित रहा है।इसके लिए पंजाबी समाज को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होना आवश्यक है। ऋषिकेश विधानसभा में पंजाबी समाज के हजारों लोग हैं ।एक रणनीति बनाई जा रही है कि समाज के हित को सर्वोपरी रख उनकी समस्याओं का समाधान कराने वाले प्रत्याशी के पक्ष में एकजुटता के साथ मतदान हो।पंजाबी महासभा की महिला इकाई की अधय्क्ष अनिता बहल का कहना है ऋषिकेश सांझा संस्कृति की गवाह रही है।लेकिन हर समाज को पूरा पूरा हक है कि उसका समाज भी तरक्की कर आगे बड़े।युवा पंजाबी महासभा के अध्यक्ष सरदार गगनदीप सिंह बेदी ने बताया किपंजाबी महासभा समाज की बात को उठाने में किसी प्रकार की कमी नहीं छोडे़गा। इसके लिए पंजाबी समाज को एकजुट होना पड़ेगा। पंजाबी महासभा की युवा इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया के अनुसार पंजाबी समाज ने पूर्व में पांच पंजाबी विधायकों को मंत्रिमंडल में स्थान न देने पर भी पंजाबी समाज ने अपना विरोध जताया था।उम्मीद है इस बार ऐसी स्थिति से दोचार नही होना पड़ेगा।पंजाबी महासभा की ऋषिकेश शाखा के महामंत्री प्रदीप कोहली,उपाध्यक्ष राजीव कालड़ा एवं राजीव खुराना का भी यही मानना है कि पंजाबी समाज के हितों की रक्षा करने की कुव्वत रखने वाले प्रत्याशी को ही विजयी बनाया जाये।उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज के लोग भले ही अलग अलग राजनैतिक दलों से जुड़े हों लेकिन जब बात समाज के हित की होगी तो सब पूरी ताकत के साथ एकसाथ नजर आयेंगे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: