नेता जी कहिन:कांग्रेस से आस भाजपा ने किया निराश!

नेता जी कहिन:कांग्रेस से आस भाजपा ने किया निराश!

ऋषिकेश- उत्तराखंड के चुनावी दंगल को लेकर तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं।ओमीक्रान के खतरे के बीच इस बार लोकतंत्र का उत्सव मनाया जिसके लिए 14 फरवरी की डेट मुकर्रर कर दी गई है।ऋषिकेश विधानसभा की इस वी आई पी सीट की बात करें तो कांग्रेस के भीतर टिकट को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है।



हालांकि पार्टी सूत्रों के हवाले से जो जानकारियां छन छन कर सामने आ रही है उसमें दो बार से पार्टी के प्रत्याशी रहे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला पर पार्टी एक आखरी दांव खेल सकती है।इसकी बड़ी वजह उनका कांग्रेस के सबसे बड़े योद्वा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का करीबी होना बताया जा रहा है।हालांकि राजनीति के सूरमा रहे पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण एवं ए आई सी सी सदस्य जयेंद्र रमोला ने भी पार्टी के सिंबल के लिए पूरी ताकत झौंक रखी है।इन तीनों ही कांग्रेस के सूरमाओं का मानना है कि इस बार पार्टी पूर्व में हुई चुनावी गल्तियां नही दोहरायगी ।जिसे भी पार्टी टिकट देकर चुनावी रण में उतारेगी उस प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए जी जान से काम किया जायेगा। कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी राजपाल खरोला के अनुसार ऋषिकेश विधानसभा में पिछले तीन बार से भाजपा विधायक प्रेमचंद अग्रवाल काबिज रहे हैं।पिछली बार भाजपा सरकार में विधानसभा अध्यक्ष के पद पर रहने के बावजूद वह यहां विकास कार्य करने में पूरी तरह से नाकाम रहे।अब आपकी बारी है। यानि मतदाता की। जो नेताओं का भाग्य बनाता और बिगाड़ता है। लहर किसी की भी चले, मतदाता का मूड भी सभी की नैया पार होती है।इस बार लहर और मूड़ दोनों कांग्रेस के पक्ष में है।पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण का कहना है कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार और यहां विधायक रहे प्रेमचंद अग्रवाल दोनों ही जनता की कसौटियों पर खरा नही उतर सके। मतदाताओं के सामने एक बार फिर वोट की ताकत दिखाने का मौका है। हर वोटर की चाह होती है कि जिसे वोट दे वो जीतने पर ऋण भी अदा करे। लेकिन ऐसा ना प्रदेश में हुआ और ना ही ऋषिकेश में। मतदाताओं को मत की कीमत समझनी होगी। झूठे वायदे करने वालों को आइना दिखना भी जरूरी है।पिछले लंबे अर्से से ऋषिकेश विधानसभा के चप्पे चप्पे पर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए दिन रात डटे रहने वाले कांग्रेस के ए आई सी सी सदस्य जयेंद्र रमोला भी अप्रत्याशित रूप से अपनी दबंग कार्यशैली के जरिए टिकट के प्रबल दावेदार के रूप में उभरे हैं।उनका कहना है ऋषिकेश से विधायक रहे प्रेमचंद अग्रवाल ने शहर के विकास के बजाय पिछले प्रंदह सालों में सिर्फ अपना विकास किया है।इस बार यदि भाजपा ने उन्हें चुनावी मैदान में झौंका तो उनकी जबरदस्त शिकस्त तय है।पार्टी के भीतर सिंबल को लेकर मचे घमासान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश का सबसे पुराना राष्ट्रीय दल है।टिकट के लिए हर किसी को अपनी दावेदारी जताने का पूरा हक है।जिसको भी पार्टी आर्शीवाद देगी उसके लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य होगा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: