रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन शूरवीर सिंह बिष्ट ने सेना दिवस पर विद्यालय के ऑडिटोरियम का नाम शहीद कैप्टन सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम किया सर्मपित

रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन शूरवीर सिंह बिष्ट ने सेना दिवस पर विद्यालय के ऑडिटोरियम का नाम शहीद कैप्टन सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम किया सर्मपित

एऋषिकेश-भारतीय सेना दिवस के अवसर पर रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने विचार प्रकट व्यक्त गए।



इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन शूरवीर सिंह बिष्ट ने बताया गया कि आज से विद्यालय के ऑडिटोरियम का नाम शहीद कैप्टन सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा ।यह देश के सच्चे सपूत उत्तराखंड के गौरव के लिए स्कूल प्रबधंन की तरफ से सच्ची श्रद्वांजलि है।उन्होंने कहा कि इससे विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उनके जीवन से प्रेरित हो राष्ट्र के प्रति अपना जीवन अर्पण कर सकें। इस अवसर पर संजीव चौहान द्वारा भारतीय सेना की कार्य पद्धति अथवा भारतीय सेना की उपलब्धियों को सभी को बताया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य अमित मंमगाई द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों की उपयोगिता तथा सभी की कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आभार प्रकट किया गया।इस अवसर पर मनोज सिंह बिष्ट , राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, अमित गांधी, देवेंद्र बिष्ट एवं अन्य शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: