भाजपा के गढ़ को भेदने के लिए ‘आप’ की स्ट्रेटजी तैयार-डॉ राजे सिंह नेगी

भाजपा के गढ़ को भेदने के लिए ‘आप’ की स्ट्रेटजी तैयार-डॉ राजे सिंह नेगी

ऋषिकेश-उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव प्रचार और मतदाताओं को रिझाने की कड़ी चुनौती है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने चुनाव के लिए कमर कस ली है। ऋषिकेश विधानसभा की वी आई पी सीट पर जहां भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच टिकट को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है वहीं आम आदमी पार्टी एक स्ट्रेटजी के साथ लगातार जनता से रूबरू होने के लिए अपनी पूरी ताकत झौकें हुए है।



ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्याशी डॉ राजेश सिंह नेगी के दावें पर यकीन करें तो दो माह के भीतर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से जनता को दी गई गारंटी योजना से अब तक ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में हजारों परिवार जुड़ चुके हैं।आम आदमी पार्टी की गारंटी योजनाओं से जुड़ने वाले लोगों की संख्या पूरे प्रदेश के साथ गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में लगातार बढ़ रही है। आप प्रत्याशी नेगी ने बताया महिला को हजार रुपये गारंटी योजना से तो महज एक पखवाड़े के भीतर ही बड़ी तादात में महिलाएं जुड़ गईं हैं।उन्होंने बताया कि डोर-टू-डोर प्रचार, सैनिक परिवारों को चिट्ठी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया की एक वृहद टीम हमने तैयार की है, जो विभिन्न माध्यमों से प्रचार करेंगी। बूथ स्तर पर भी ग्रुप तैयार किए जा रहे हैं, जो मतदाताओं के साथ संपर्क में रहेंगे

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: